TOP 10 RICHEST PEOPLE IN THE WORLD APRIL 2023
TOP 10 RICHEST PEOPLE IN THE WORLD , APRIL 2023, #BUSINESS , #AGE, #COUNTRY ,#NETWORTH ETC
YOU CAN ALSO TRANSLATE IN ENGLISH [CLICK ON SIDEBAR]
1. BERNARD ARNAULT :
* यह दुनिया में सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।
* यह France के 73 साल के BUSINESSESMEN हैं ।
* यह L.V.M.H कंपनी के मालिक है ।
* इस कंपनी के अंतर्गत दुनिया भर के 70 से ज्यादा fashion & Cosmetic Brands आते हैं ।
* इसके अलावा L.V.M.H ग्रुप के पास दुनिया की सबसे LUXURIOUS HOSPITALITY ग्रुप Belmond भी है।
* इनकी लगभग कुल (दौलत) Net Worth - $212 BILLION DOLLARS है। जो भारतीय रुपयों में ₹17,38,400 करोड रुपए होगी।
2. ELON MUSK :
* यह दुनिया में सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है ।
* इनकी उम्र 51 वर्ष है।
* यह अमेरिका में रहते हैं।
* यह एक बड़ी कंपनी है SPACE X जो रॉकेट बनाने का काम करती है।
* इसके अलावा इनकी एक दूसरी बड़ी कंपनी है जिसका नाम TESLA है जो LUXURIOUS ELECTRIC CAR बनाती है ।
* इन्होंने 2022 मैं TWITTER कंपनी को भी काफी वाद विवाद के बाद खरीद लिया था ।
* ELON MUSK की कुल संपत्ति Net Worth - $180 BILLION DOLLARS है। जो भारतीय रुपयों में ₹14,76,000 करोड़ है ।
3. JEFF BEZOS :
* यह दुनिया में सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।
* यह अमेरिका में रहते हैं। यह AMAZON कंपनी के मालिक हैं ।
* इन्होंने e-commerce कपंनी Amazon की नींव 1994 मैं रखी थी।
* JEFF BEZOS ने 2021 में Amazon के CEO पद से इस्तीफा दे दिया था ।
* अब इनके पास अमेजॉन कंपनी का 10% शेयर ही बचा है।
* इनकी कुल (दौलत) Net Worth - $127 BILLION DOLLARS है। जो भारतीय रुपयों में ₹10,41,400 करोड़ है ।
4. BILL GATES :
* यह दुनिया में सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में चौथे नंबर पर है।
* यह अमेरिका के रहने वाले हैं ।
* यह कई सालों तक दुनिया के नंबर 1 अमीर आदमी रहे थे।
* BILL GATES Software कपंनी MICROSOFT के मालिक है ।
* इन्होंने PAUL ALLEN के साथ मिलकर 1975 में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की नींव रखी थी।
* कई साल कंपनी में बड़ी जिम्मेदारी संभालने के बाद मार्च 2020 में बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट से अलग हो गए थे।
* फिलहाल इनकी इस कंपनी में 1% शेयर है।
* BILL GATES की फिलहाल कुल (दौलत) Net Worth - $122 BILLION DOLLARS है। जो भारतीय रुपयों में ₹10,00,400 करोड़ रुपए हैं ।
* [Donated - $97 BILLION DOLLARS]
5. WARREN BUFFETT :
* यह दुनिया में सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं।
* यह अमेरिका के रहने वाले हैं।
* इन्हें दुनिया का सबसे Successful और Intelligent Investor माना जाता है ।
* इन्होंने अपनी अरबों की संपत्ति सिर्फ अलग-अलग कंपनियों में इन्वेस्ट करके बनाई है ।
* WARREN BUFFETT की Investment कपंनी का नाम BERKSHIRE HATHAWAY हैं।
* यह इस कंपनी के CEO भी है ।
* इन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी बड़ी कंपनियों में इन्वेस्ट किया हुआ है।
* इनकी कुल (दौलत) Net Worth - $114 BILLION DOLLARS है । जो भारतीय रुपयों में 9,34,800 करोड रुपए है ।
* यह अमीर होने के साथ-साथ दुनिया के सबसे बड़े दानवीर भी हैं।
* [Donated - $48 billion dollars]
6. LARRY ELLISON :
* यह दुनिया में सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में छठे नंबर पर है।
* यह अमेरिका के रहने वाले हैं और इनकी उम्र 78 साल है।
* यह दुनिया की सबसे बड़ी Software कंपनी ORACLE के CEO और CO-FOUNDER है।
* इस कंपनी में इनका 35% शेयर है।
* यह अपनी luxurious life के लिए जाने जाते हैं ।
* इनकी कुल (दौलत) NET WORTH - $108 BILLION DOLLARS है। भारतीय रुपयों में इनकी कुल दौलत 8,85,600 करोड रुपए है ।
* LARRY ELLISON के पास TESLA कंपनी में भी लगभग 300000 शेयर हैं और यह TESLA के BOARD MEMBER भी है ।
7. STEVE BALLMER :
* दुनिया में सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में सातवें नंबर पर है।
* यह अमेरिका में रहते हैं ।
* इनकी उम्र 68 साल है।
* यह MICROSOFT CORPORATION कंपनी के CEO थे (2000-2014) ।
* ये REDMOND , WASHINGTON Based Company के शेयर होल्डर भी है
* STEVE BALLMER की कुल सम्पत्ति Net Worth - $101 BILLION DOLLARS है। जो भारतीय रुपयों में ₹8,28,200 करोड़ रुपए है।
8. LARRY PAGE
* यह दुनिया में सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में आठवें नंबर पर है।
* यह अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहते हैं ।
* इनकी उम्र 49 साल है ।
* यह SERGEY BRIN के साथी हैं ।
* यह गूगल के Co-Founder और Board Member है ।
* LARRY PAGE की कुल (दौलत) Net Worth- $100 BILLION DOLLARS है। भारतीय रुपयों में देखे तो उनकी कुल दौलत लगभग ₹8,20,000 करोड रुपए होगी।
* 2019 तक Google के CEO LARRY PAGE ही थे लेकिन इसके बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया ।
* LARRY Page वो व्यक्ति हैं जिन्होंने Google के Page Rank Algorithm खोज की थी इसी की वजह से आज Search Engine काम करता है ।
9. SERGEY BRIN :
* यह दुनिया में सबसे अमीर लोगों की लिस्ट नौवें नंबर पर है ।
* इनकी उम्र 49 साल है और यह अमेरिका में कैलिफोर्निया में रहते हैं।
* यह Google की parent कंपनी Alphabet के Co-Founder और Board Member है।
* दिसंबर 2019 तक गूगल के President SERGEY BRIN ही थे लेकिन बाद में इन्होंने इस्तीफा दे दिया था।
* 1998 में SERGEY BRIN ने Google Company की नींव अपने एक साथी Larry Page के साथ मिल कर रखी थी।
* फिलहाल इनकी कुल (दौलत) Net Worth - $95.9 BILLION DOLLARS है । भारतीय रुपयों में देखे तो इनकी कुल Net Worth लगभग ₹7,86,380 करोड रुपए होगी।
10. FRANCOISE BETTENCOURT MEYERS :
* यह दुनिया में सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 10 नंबर पर आती है।
* यह फ्रेंच मैं रहती है।
* इनके अंतर्गत L'OREAL कंपनी का 33% भाग आता है ।
* L'OREAL दुनिया की एक बड़ी COSMETIC बनाने वाली कंपनी है ।
* इनकी कुल संपत्ति Net Worth - $91.7 BILLION DOLLARS है। जो भारतीय रुपयों में ₹7,51,940 करोड रुपए है।
दोस्तों ये थी दुनिया के सबसे अमीर लोगों के बारे में जानकारी मैं आशा करता हूं आप सब को यह जानकारी पसंद आई होगी ।
धन्यवाद
[DUNIYA KI KHOJ]
Post a Comment