Ratan Tata Zero To Hero Journey || Lifestyle || Biography || In Hindi & English


 

RATAN TATA ZERO TO HERO JOURNEY



YOU CAN ALSO TRANSLATE IN ENGLISH [ CLICK SIDEBAR]


#RATAN TATA JOURNEY || #BUSINESS || #AWARDS || #LIFESTYLE 


1. रतन टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 को (Bombay) मुंबई में हुआ था ।

 2. रतन टाटा के पिता का नाम नवल टाटा और माता का नाम सोनू टाटा था ।



 3. रतन टाटा की शुरुआत मैं पढ़ाई (1).कैथेड्रल एंड जॉन केनन स्कूल, मुंबई और (2) बिशप कॉटन स्कूल , शिमला मैं हुई । 

 4. 1948 में रतन टाटा के माता-पिता का तलाक हो गया था।


  5. तलाक के बाद रतन टाटा की परवरिश उनकी दादी नवाजबाई टाटा ने की।


  6. रतन टाटा की इच्छा आर्किटेक्ट बनने की थी और उन्होंने आगे की पढ़ाई अमेरिका की कॉरनेल यूनिवर्सिटी से की । 


 7. रतन टाटा का स्वभाव बचपन से थोड़ा शर्मीला रहा है और वह समाज के दिखावटी चेहरे में बिल्कुल विश्वास नहीं रखते। 


 8. रतन टाटा अमेरिका में अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए होटल / रेस्टोरेंट में बर्तन साफ करने का काम किया करते थे । 


 9. 1959 में रतन टाटा ने बैचलर इन आर्किटेक्ट की डिग्री हासिल करी। 


 10. 1961 से रतन टाटा ने टाटा ग्रुप के स्टील इंडस्ट्री की कमान संभाली। 



11. इसके बाद रतन टाटा ने टेक्नोलॉजी की घाटे में चल रही कंपनी Nelco को अपनी मेहनत से आगे बढ़ाया पर देश में इमरजेंसी लागू होने के कुछ समय बाद यह कंपनी बंद करनी पड़ी (पहला Failure) । 


 12. 1975 में रतन टाटा ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट की डिग्री हासिल की।


 13. 1977 में रतन टाटा को टाटा ग्रुप की 'एक्सप्रेस मील कंपनी' सौंपी गई जो बहुत घाटे मैं चल रही थी और बहुत प्रयास के बाद भी आखिर में यह कंपनी भी बंद करनी पड़ी (दूसरा Failure)। 


 14. 1981 में रतन टाटा को 'टाटा इंडस्ट्रीज' का अध्यक्ष बनाया गया। 


 15. 1991 में रतन टाटा को 'टाटा ग्रुप' का चेयरमैन बनाया गया।


 16. टाटा कंपनी पहले से ही कमर्शियल वाहन बनाती थी पर रतन टाटा का सपना भारतीय लोगों की गाड़ी का सपना पूरा करना था। 


 17. रतन टाटा ने 30 दिसंबर 1998 में पूरी तरह से भारत में बनी गाड़ी Tata इंडिका लॉन्च करी। 


 18. 'INDICA' इंडिका को बनाना रतन टाटा का ड्रीम प्रोजेक्ट था ।


 19. 1 साल के अंदर अंदर टाटा इंडिका flop हो गई और टाटा मोटर्स को इससे काफी नुकसान पहुंचा ।










 20. इसके बाद लोगों के सुझाव को मान कर रतन टाटा ने टाटा मोटर्स को बेचने का सोचा ।

 
 21. टाटा मोटर्स को बेचने का प्रस्ताव रतन टाटा ने FORD कंपनी के मालिक Bill Ford के सामने रखा ।


 22. Bill Ford ने रतन टाटा को ऐसी गाड़ी बनाने के लिए अपमानित करा और इससे रतन टाटा के दिल को गहरी चोट पहुंची और उन्होंने कंपनी को बेचने का निर्णय बदल दिया ।





 23. फिर कई साल रिसर्च करने के बाद TATA INDICA का नया version INDICA V2 लांच की गई जो कुछ ही समय में सफल साबित हुई और टाटा मोटर्स अब आगे बढ़ने लगी।

 
 24. दूसरी तरफ FORD कंपनी अपनी Jaguar और Land Rover की वजह से घाटा खा रही थी और 2008 के आते-आते Ford दिवालिया हो गई ।


 25. इस दौरान रतन टाटा ने Jaguar और Land Rover को खरीदने का प्रस्ताव रखा जिसे Bill Ford ने खुशी-खुशी स्वीकार करा । 


 26. Bill Ford ने कहा 'आप यह कंपनी खरीद कर हम पर एहसान कर रहे हैं'। 


 27. Land Rover और Jaguar रतन टाटा ने 2.4 बिलियन डॉलर में खरीदी थी। 


 28. आज Land Rover और Jaguar टाटा ग्रुप का हिस्सा है और बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है। 








29. सन 2000 के बाद टाटा ग्रुप ने फिर एक के बाद एक कई कंपनियों को खरीदा जैसे की - Tetley , Daewoo ,Corus 


 30. फिर 2008 में सभी भारतीयों का कार का सपना कम कीमत में पूरा करने के लिए रतन टाटा ने TATA NANO लॉन्च करी जो मात्र ₹100000 की थी ।



 31. शुरू में नैनो अच्छी चली पर बाद में flop हो गई ।


 32. इसके बाद रतन टाटा ने कई सारे ऑनलाइन पोर्टल में निवेश किया जैसे कि - ola cabs ,paytm , xiomi , snapdeal , zivame , cashkaro.com , firstcry.com , lenscart, cardekho.com etc.

 
 33. 28 दिसंबर 2012 को 75 साल की उम्र में रतन टाटा ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया और Cyrus Mistery को चेयरमैन बनाया 


 34. बाद में Cyrus Mistery को चेयरमैन पद से हटा दिया गया। 


35. रतन टाटा आजीवन कुँवारे रहे हैं ।


 36. रतन टाटा को किताबों और जानवरों से बहुत लगाव है। 


 37. रतन टाटा देश के प्रति प्रेम भावना से अपने profit का 66% Donate कर देते है। 


 38. आज टाटा ग्रुप की सबसे ज्यादा कंपनी है जो 150 से ज्यादा देशों में है।


 39. रतन टाटा को भारत में सन 2000 में पदम भूषण और 2008 में पदम विभूषण पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है । 





40. रतन टाटा ने अपनी मेहनत से टाटा ग्रुप को 50% profit बड़ा कर दिया है।
 दोस्तों यह थी रतन टाटा जी की संपूर्ण कहानी किस प्रकार उन्होंने मेहनत और इमानदारी से सफलता प्राप्त की मैं आशा करता हूं आप सबको यह जानकारी पसंद आई होगी। 


www.duniyakikhoj.com


 धन्यवाद




[ DUNIYA KI KHOJ ]

1 comment:

  1. Very informative blog! Thankyou for sharing this with us.

    ReplyDelete

Powered by Blogger.