KFT ( Kidney Function Test ) Test In Hindi 2023 : क्या होता है , कब , क्यों , खर्चा , परिणाम , संपूर्ण जानकारी

KFT ( Kidney Function Test ) Test In Hindi 2023 : क्या होता है , कब , क्यों , खर्चा , परिणाम , संपूर्ण जानकारी





Kidney ( गुर्दा ) मनुष्य के शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग होता है। किडनी के बिना शरीर पूर्ण रूप से अपना कार्य नहीं कर सकता है। शरीर में किडनी खून को साफ करने का कार्य करती है। किडनी अपशिष्ट पदार्थों को शरीर के बाहर करती है। गुर्दे शरीर में पानी का स्तर बनाए रखने का काम भी करते हैं। इस प्रकार हर व्यक्ति के जीवित रहने के लिए आवश्यक रूप से स्वस्थ गुर्दों की जरूरत होती है। किडनी की जांच को KFT Test कहा जाता है। आज हम आपको ' KFT ( Kidney Function Test ) Test In Hindi 2023 : क्या होता है , कब , क्यों , खर्चा , परिणाम , संपूर्ण जानकारी  ' के बारे में विस्तार से बताएंगे।


    KFT ( Kidney Function Test ) Test In Hindi 2023 : क्या होता है , कब , क्यों , खर्चा , परिणाम , संपूर्ण जानकारी 

    मानव शरीर में किडनी विटामिन डी लाल रक्त कोशिकाएं और ब्लड प्रेशर को नियमित रखने वाले हार्मोन का उत्पादन भी करती है। जब व्यक्ति के गुर्दों में कुछ समस्या उत्पन्न होने लगती है या वह ठीक रूप से कार्य नहीं करते तो उनकी जांच करने के लिए किडनी फंक्शन टेस्ट ( KFT ) करवाया जाता है। kidney function test के अन्य नाम रिनल फंक्शन टेस्ट ( Renal Function Test ) और यूरिया एंड इलेक्ट्रोलाइट टेस्ट ( Urea And Electrolytes Test ) भी है। चलिए इसके बारे में जानते हैं - 


    आखिर क्या है किडनी फंक्शन टेस्ट ( What Is Kidney Function Test In Hindi )


    किडनी फंक्शन टेस्ट ( KFT ) मानव के शरीर में गुर्दे अपना कार्य उचित रूप से कर रहे हैं या नहीं इसकी जांच करने के लिए किया जाता है। इसमें यह पता चलता है की किडनी खून को सही से साफ कर रही है अथवा नहीं। इस जांच में कई चीजों का लेवल पता चलता है जैसे कि ब्लड यूरिया ( Blood Urea) , क्रिएटिनिन ( Creatinine ) यूरिक एसिड ( Uric Acid ) आदि । एक व्यक्ति किडनी फंक्शन टेस्ट साधारण रूप से अपने शरीर की संपूर्ण जांच में भी करवा सकता है या किडनी में कुछ समस्या महसूस होने पर डॉक्टर की सलाह से यह टेस्ट करवाया जाता है।

    किडनी फंक्शन टेस्ट क्यों किया जाता है ( Purpose of Kidney Function Test In Hindi )

    आमतौर पर किडनी फंक्शन टेस्ट ( KFT ) व्यक्ति अपनी किडनी की सामान्य रूप से जांच करवाने के लिए भी करवा सकता है परंतु कई कारण ऐसे हैं जिनके कारण इसे अवश्य रूप से करवाना ही पड़ता है। जैसे कि -

    > निरंतर बढ़ रही किडनी की समस्या को लेकर।

    > यूरिया का स्तर ज्यादा होने के कारण शरीर में पानी की कमी महसूस होना।

    > किडनी में उत्पन्न हो रही किसी प्रकार की बीमारी की जांच के लिए।

    > गुर्दों के सही रूप से कार्य को जांचने के लिए।

    > डॉक्टर द्वारा किडनी खराब होने का संदेह होना।

    > व्यक्ति के खून में यूरिया और क्रिएटिनिन का स्तर जांचने के लिए।

    > सामान्य रूप से गुर्दों के कार्य की जांच करने के लिए।

    > किसी दवाई के इलाज से पहले और दवाई पूरी होने के बाद किडनी फंक्शन टेस्ट करवाया जाता है जिससे गुर्दों पर दवाई का साइड इफेक्ट का पता चलता है।

    > गुर्दों के कारण उत्पन्न रोगों की जांच करने के लिए

    किडनी फंक्शन टेस्ट आपको कब करवाना चाहिए ( When To Get Kidney Function Test In Hindi )

    KFT ( Kidney Function Test ) Test In Hindi 2023 : क्या होता है , कब , क्यों , खर्चा , परिणाम , संपूर्ण जानकारी



    यदि आपको अपने शरीर में कुछ असमान में परिवर्तन किडनी से जुड़े देखने को मिल रहे हैं या किसी कारण से आपको समस्या आ रही है तो आपको डॉक्टर की सलाह से किडनी फंक्शन टेस्ट अवश्य ही करवाना चाहिए। किडनी फंक्शन टेस्ट करवाने से पहले आपको कुछ लक्षण देखने को मिल सकते हैं - 

    > पेशाब करते समय खून आना।

    > हाथ और पैरों में लगातार दर्द रहना।

    > पेशाब करने में दर्द महसूस होना।

    > उच्च रक्तचाप ( High Blood Pressure )

    > बार-बार पेशाब आना या महसूस होना।

    > शरीर में खुजली होना।

    > त्वचा से जुड़ी समस्याएं उत्पन्न होना।

    किडनी फंक्शन टेस्ट करवाने से पहले , टेस्ट के दौरान , टेस्ट के बाद ( Before , During , After - Kidney Function Test In Hindi )

    Before Kidney Function Test - किडनी फंक्शन टेस्ट से पहले

    > जब डॉक्टर आपको किडनी फंक्शन टेस्ट करवाने की सलाह देता है तो टेस्ट से पहले आपको किसी भी प्रकार की दवाई कुछ समय के लिए बंद कर देना , ज्यादा व्यायाम ना करना , खाने में मांस का प्रयोग ना करना या कुछ समय खाली पेट रहने की सलाह भी देता है। यह इस प्रकार की चीजें होती हैं जो टेस्ट को प्रभावित कर सकती हैं या किसी स्तर को घटा या बढ़ा सकती हैं ।

    During Kidney Function Test - किडनी फंक्शन टेस्ट के दौरान

    > किडनी फंक्शन टेस्ट ( KFT ) करवाने के दौरान यह बहुत साधारण तरीके से जांच की जाती है। इसमें व्यक्ति की हाथ की नसें से खून का सैंपल लिया जाता है और उसे ट्यूब में संग्रहित करके जांच के लिए लैब में भेज दिया जाता है। इस प्रक्रिया में आपको सुई लगने से थोड़ा सा दर्द होता है जो कुछ ही मिनट में ठीक भी हो जाता है। यह टेस्ट किसी प्रकार की खतरनाक जांच नहीं है परंतु फिर भी किडनी फंक्शन टेस्ट डॉक्टर की देखरेख में ही होना चाहिए।

    After Kidney Function Test - किडनी फंक्शन टेस्ट के बाद

    > साधारण रूप से किडनी फंक्शन टेस्ट के हो जाने के बाद डॉक्टर आपको फिर से भोजन , दवाइयां और व्यायाम करने की अनुमति दे देता है। kidney function test की रिपोर्ट कुछ घंटों से लेकर 1 या 2 दिन का समय ले सकती है। जांच के बाद रिपोर्ट आने पर डॉक्टर परिणाम को देखकर आपके इलाज को आगे बढ़ाता है।

    किडनी फंक्शन टेस्ट का परिणाम ( Result Of Kidney Function Test In Hindi )

    किडनी फंक्शन टेस्ट में इसका परिणाम साधारण या असंतुलित दोनों ही हो सकता है। इसे मापने के लिए इसके स्तर को देखा जाता है। एक स्वस्थ व्यक्ति का किडनी फंक्शन टेस्ट का परिणाम निम्नलिखित होता है -

    > Bun ( बन ) - 6 To 20 Mg/dL

    > Serum Creatinine ( सिरम क्रिएटनीन )

      पुरुष - 0.7 To 1.3 mg/dL ( 61.9 To 114.9 µmol/L )

      महिला - 0.6 To 1.1 mg/dL ( 53 To 97.2 µmol/L )

    > Creatinine Clearance ( क्रिएटनीन क्लीयरेंस ) - 120 To 140 mL/min

    > GFR ( जीएफआर ) - 120 mL/min

    इसमें स्तर का पता लगाने के लिए यूरिन टेस्ट भी किया जाता है जिसके मापदंड इनसे अलग होते हैं। वह टेस्ट यूरिन का सैंपल लेकर लैब में इसी प्रकार किया जाता है।

    किडनी फंक्शन टेस्ट का खर्चा ( Kidney Function Test Charges/Fees In Hindi )

    किडनी फंक्शन टेस्ट एक साधारण गुर्दों की जांच है जो ज्यादा महंगी नहीं होती है। सामान्य तौर पर भारत के मुख्य राज्यों में किडनी फंक्शन टेस्ट ( KFT ) या रिनल फंक्शन टेस्ट ( RFT ) करवाने का खर्चा निम्नलिखित है -

    > नोएडा ( उत्तर प्रदेश ) में किडनी फंक्शन टेस्ट करवाने का खर्चा - ₹250 

    > दिल्ली में किडनी फंक्शन टेस्ट करवाने का खर्चा - ₹250

    > हैदराबाद में किडनी फंक्शन टेस्ट करवाने का खर्चा - ₹400

    > बेंगलुरु में किडनी फंक्शन टेस्ट करवाने का खर्चा - ₹400

    > गुडगांव में किडनी फंक्शन टेस्ट करवाने का खर्चा - ₹400

    > चेन्नई में किडनी फंक्शन टेस्ट करवाने का खर्चा - ₹400

    > बिहार में किडनी फंक्शन टेस्ट करवाने का खर्चा - ₹250

    > मुंबई में किडनी फंक्शन टेस्ट करवाने का खर्चा - ₹400

    > मध्यप्रदेश में किडनी फंक्शन टेस्ट करवाने का खर्चा - ₹250

    किडनी फंक्शन टेस्ट के बारे में पूछे गए प्रश्न -

    ● KFT Test Full Form ?
    - Kidney Function Test ( किडनी फंक्शन टेस्ट )

    ● KFT Test Price ? 
    - ₹250 मात्र 

    ● KFT टेस्ट से क्या पता चलता है ?
    - यह जांच किडनी की कार्य क्षमता जांचने के लिए की जाती है।

    ● KFT टेस्ट कब करवाना चाहिए ? 
    - यदि आपको उच्च रक्तचाप , थायराइड , पेशाब में खून , हाथ पैरों में सूजन या डायबिटीज है तो आपको केएफटी टेस्ट करवाना चाहिए।

    ● किडनी इन्फेक्शन कितने दिन में ठीक हो जाता है ?
    - सामान्य रूप से साधारण इंफक्शन 1 सप्ताह तक दवाइयां खाने से ठीक हो जाता है।


    दोस्तों मैं आशा करता हूं आप सब को यह जानकारी काफी पसंद आई होगी इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और अपना फीडबैक कमेंट करें।



    धन्यवाद 


    [ DUNIYA KI KHOJ ]



    No comments

    Powered by Blogger.